उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला निवासी कर्ज से दबे युवक जिसके पास आत्महत्या करने के अलावा और कुछ रास्ता नही बचा था जौनपुर निवासी 36 वर्षीय अनिल सिंह प्राइवेट जॉब करता था ज्यादा तनख्वाह नही होने के कारण उनका और उनके परिवार का गुजारा बहुत ही मुश्किल से चलता था
अनिल सिंह को हमेशा लगता था की एक दिन उनका किस्मत बदलेगा और अमीर बनकर अपने और अपने परिवार का हर सपना पूरा कर पायेगा इसी कारण अनिल सिंह प्राइवेट जॉब के साथ और भी नए नए काम करता था जिस कारण उस नए नए काम को शुरू करने के लिए उसे अपने बैंक, दोस्तों और जान पहचान के लोगो से कर्ज भी लेना पड़ा था
लेकिन सभी बिजनेस में फायदा होने के जगह उल्टा घाटा ही हो रहा था उनका सारा धंधा बिजनेस चौपट हो गया था उपर से कर्ज का ब्याज भी हर महीने देना पड़ता था जिस कारण घर चलाना भी मुश्किल हो गया था उनके खस्ती हालत देखकर अब तो उनके दोस्त और परिवार वाले भी उनका फोन तक नही उठाते थे या अगर कभी उठा भी लेते तो पैसे के लिए मना कर देते थे उपर से घर में ही अब लोग अपना कर्ज मांगने आ जाते थे जिस कारण समाज में उनका इज्जत भी बहुत गिर गया था हर जगह उनके नाम में डिफाल्टर का लेबल लग गया था
यंहा तक की कुछ ही समय में कर्जदारों ने उसे यह धमकी भी दे दिया की अगर इस तारीख तक पैसे नही मिले तो जिन्दा नहीं छोड़ेंगे जान से मार देंगे अब अनिल सिंह को अपने जान जाने का खतरा बन गया था इस कारण खुद अनिल सिंह ने यह सोच लिया था की अगर समय रहते पैसे का बंदोबस्त नही हो पाया जो की सिर्फ चमत्कार से ही संभव है तो उसे आत्महत्या ही करना पड़ जायेगा और उसने आत्महत्या करने का पूरा मन भी बना लिया था
लेकिन इसी किसी दोस्त ने अनिल सिंह को पंडित प्रदीप मिश्रा के भागवत कथा देखने की सलाह दिया जिसे अनमने ढंग से अनिल सिंह ने भागवत कथा देखने की हाँ कर दी, और कुछ दिन बाद मोबाइल के यूट्यूब पर उन्होंने प्रदीप मिश्रा के भागवत कथा देखने लगा, जब इंसान हार जाता है तो भक्ति आराधना में ही ज्यादा समय लगाता है ऐसे ही अनिल सिंह भी अब हर दिन प्रदीप मिश्रा के नए पुराने सभी विडिओ को ही देखने लगा और साथ ही भागवत कथा में बताये गए पशुपतिनाथ के व्रत को विधि अनुसार करने लगा फिर ये सोमवार तो क्या बल्कि प्रति दिन होने लगा
फिर उसके कुछ बाद एक लगभग 1 महिना बाद उसे रास्ते में पैदल कंही जाते समय एक बुजुर्ग रास्ते में पड़ा मिला जो की घायल था और अधमरा भी हो गया था अनिल सिंह ने ध्यान से देखा की उसे चाकू भी लगा था जिस कारण उसकी स्थिति नाजुक हो गया था लेकिन अनिल सिंह ने पशुपतिनाथ का नाम ले कर उस बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाने की ठान लिया उन्होंने अपना मोबाइल निकाला और एम्बुलेंस और पुलिस को खबर देने के लिए कॉल करने लगा लेकिन उस जगह पर बिलकुल भी मोबाइल नेटवर्क नही था और उस सुनसान रास्ते में कोई दिख भी नही रहा था
अनिल सिंह ने अब जय पशुपतिनाथ का जयकारा लगाया और उस बुजुर्ग को अपने कंधे में ही लेकर पैदल और कुछ दौड़ते ही अस्पताल के लिए चल पड़ा हालाँकि नजदीकी अस्पताल अभी भी 11 से 12 किलोमीटर की दुरी पर था और अनिल सिंह पैदल ही निकल पड़ा, लेकिन किसी भी दुसरे लोगो ने अनिल और उस घायल व्यक्ति का मदद भी नही किया और उसे बेबस ही पैदल जाने दिया
अनिल उस बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया और डॉक्टरो ने इलाज चालू कर दिया तब तक अनिल सिंह भी अस्पताल में ही मौजूद रहे, कुछ ही समय में घायल बुजुर्ग की स्थिति भी ठीक हो गया और अब हालत खतरे से बाहर भी था फिर डॉक्टरो ने बताया की उसे ऐसे नाजुक समय पर अस्पताल में एडमिट किया गया है नही तो कुछ ही देर की लेट लतीफी में जान चला जाता डॉक्टरो ने बताया की वो बहुत लकी है
अनिल सिंह को उस बुजुर्ग ने पास बुलाया और उसके तरफ हाथ जोडकर कहा की वो उसका जीवन भर आभारी रहेगा और हाथ जोड़ लिया वो बुजुर्ग बहुत ही अमीर व्यक्ति था और अपने मोटरसाईकिल से बैंक जा रहा था पैसे जमा करने लेकिन रास्ते में कुछ गुंडों ने उससे पैसे, मोटरसाइकिल, मोबाइल और सोने के चैन और अंगूठी को लुटने के बाद उसे जान से भी मार दिया था और उसे मृत समझकर उसे वन्ही छोड़ दिया जिसे अनिल ने बचाया था हाँ सबसे बड़ी बात वो अमीर बुजुर्ग निःसंतान थे उसके घर में उसके साथ सिर्फ उसके पत्नी ही थी
उस अमीर बुजुर्ग ने अनिल सिंह को अपना बेटा मान लिया था और ये भी कहा की जिस दौलत के के कारण आज मुझे मौत मिल रहा था उस दौलत को भी अनिल सिंह के नाम भी कर दिया हालाँकि अनिल सिंह ने पुरजोर विरोध किया की वो उसका बेटा बन सकता था लेकिन दौलत नही चाहिए लेकिन उस बुजुर्ग दमप्त्ती के सामने अनिल का कुछ नही चला फिर अनिल ने अपना सारा कर्ज चुका दिया इस तरह पशुपतिनाथ के चमत्कार हुआ और अनिल सिंह को धन दौलत, माँ बाप मिल गया और उस बुजुर्ग दमप्त्ती को बेटा और पूरा परिवार मिल गया
आप हमारे न्यूज़ पोर्टल में आपका स्वागत है हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद आप हमारे व्हात्सप्प ग्रुप
https://chat.whatsapp.com/J0Cghh0gTOYFunYX8mOonM से जुड़कर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ सकते हैं