शिव चमत्कार : प्रदीप मिश्रा जी के शिव कथा सुन कर चोर ने लौटाया चोरी किये गहने और फिर जिन्दगी भर चोरी और पाप ना करने का लिया संकल्प

पंडित प्रदीप मिश्रा जी के शिव कथा (पशुपतिनाथ) जी के चमत्कार तो आपने सुने ही होंगे लेकिन अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के भिलाई में जो चमत्कार घटित हुआ है उसे जानकर लोग आश्चर्य है और स्तब्ध भी है

छत्तीसगढ़ के भिलाई में चल रहे श्री एकान्तेश्वर महादेव शिव महापुराण कथा के पहले ही दिन ऐसा चमत्कार हुआ है जो आपको जरुर जानना चाहिए बालोद निवासी साहू नवदंपत्ति पति पत्नी जिसका हाल ही दो महीने पहले शादी हुआ है भिलाई में भागवत कथा सुनने गए थे नई नई शादी होने के कारण अपना डेढ़ लाख का कीमती रानी हार भी पहने ही युवती पहने ही थी और भागवत कथा सुन रही थी भागवत कथा होने के बाद उसे अहसास हुआ की उसके गले में पहने हार नही है जब चेक किये तो गायब हो चुके थे यानी की चोरी हो गए थे युवती का रो रो कर बुरा हाल हो गया दोनों मानसिक रूप से बेहद परेशान भी हो गया, युवती का गहने चोरी होने के कारण तबियत भी खराब बुखार होने लग गया तो पुलिस स्टेशन चोरी का रिपोर्ट बाद में लिखवायेंगे फ़िलहाल अभी अस्पताल चलना चाहिए करके दोनों डॉक्टर के पास चले गए और वही से घर वापस आ गए

 

 

अगले दिन सुबह लगभग 9 बजे दोनों भिलाई पुलिस स्टेशन में चोरी का रिपोर्ट लिखवाने के लिए निकले थाना जाने से पहले भागवत स्थल जयंती स्टेडियम में सुबह मन को सांत्वना देने और शिव जी से प्रार्थना करने चले गए और शिव जी गहने वापस मिल जाये ऐसा मन में गुहार लगाने लगे, फिर पूजा अर्चना करने  के बाद थाना जाने के लिए निकलने ही लगा की एक 15 – 16 साल का लड़का उन दोनों के पास आया और बोला की उसका भैया उन दोनों को बुला रहा है वो दोनों उस लड़के के साथ कम भीड़ वाले जगह पर जन्हा एक 35-37 साल के युवक मौजूद थे उनके पास चले गए और पुछ्ने लगा की क्यों बुलाये तो उस 35 – 37 साल के युवक ने पूछा की आप लोगों का कुछ गुमा है क्या इतना सुनते ही दोनों पति पत्नी दंग रह गए फिर सारी बात बता दिए की कल क्या क्या हुआ,

तो उस 35 – 37 साल के युवक ने बताया की उनका ज्वेलरी उनको मिल जायेगा और उन्होंने हाथ जोड़कर बताया की मैंने ही कल आपके गले से चुरा लिया था लेकिन चोरी करने के बाद रात भर उसे उसके मन बड़ा अजीब लग रहा था जबकि उसे इस तरह का चोरी करने का लत लगभग 12 साल के उम्र से है और आज तक कभी ऐसा नही लगा था उन्होंने हाथ जोड़ बोला की ये आपका हार ले लो और प्लीज मुझे शिव जी के नाम से माफ़ कर दो और चोरी करने वाला युवक रोने लगा,

दोनों पति पत्नी को कुछ भी समझ नही आ रहा था की ये कैसा चमत्कार है ये कैसा शिव लीला है उन्होंने हार ले लिया और और 100 नंबर मिलाने लगा, कॉल कनेक्ट भी हो गया लेकिन कॉल को उन्होंने खुद ही कट कर दिया और बोला जब आपको खुद शिव जी ने ही इन सब गलती सुधरने का मौका दिया है तो फिर अब मै कौन होता हूँ तेरे खिलाफ पुलिस रिपोर्ट लिखवाने वाला ऐसा कहकर उन्होंने भी चोर को माफ़ कर दिया, चोरी करने वाला युवक ने बताया की वह गोंदिया महारास्ट्र का रहने वाला है और लगभग 12 साल के उम्र से ही ऐसा गलत काम को करते आ रहा है लेकिन अब आगे नही करेगा जो भी मेहनत का काम मिलेगा उसे करेगा और उन्होंने शिव पशुपतिनाथ जी से माफ़ी मांगा और आजीवन पाप ना करने का संकल्प लिया,

बालोद निवासी दोनों पति पत्नी ने अपने ख़ुशी से उनको 2000 रु नकद दिया की आपके घर जाने के लिए इस पैसा को रख लो और इसे हम ख़ुशी से दे रहे है आपको रखना होगा,

चोरी करने वाला युवक ने बताया था की उन्होंने भिलाई के भागवत कथा को खुद भी इच्छा से 15 से 20 मिनिट सुना था और भंडारे का भोजन ही खा रहा है शायद शिव जी के दरबार में उनको सुधरने का ये सब कारण बना हो,

बालोद निवासी साहू दंपत्ति ने अपना नाम पहचान और गोंदिया निवासी युवक का भी नाम पहचान बताने से इनकार किया जिस कारण नाम और पहचान उजागर नही किया गया है

महादेव जी का ऐसा सच्ची और चमत्कारिक घटना को जानकर हर कोई अचम्भित है की शिव दरबार में हर किसी का किस्मत पलट जाता है

 

इस घटना को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और उनको भी शेयर करें जो गलत या पाप काम करता उनको भी प्रदीप मिश्रा जी के भागवत कथा जरुर सुनना चाहिए, शायद आपके माध्यम से किसी का जिन्दगी बन जाये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×
Scroll to Top