भिलाई में अभी हाल ही में सम्पन्न हुए प्रदीप मिश्रा जी के शिव महापुराण कथा में फिर एक चमत्कार देखने को मिला जब एक मृत हुए बच्चा फिर से जी गया जिसे खुद प्रदीप मिश्रा ने ही पुष्टि किया है
कथावाचक प्रदीप मिश्र जी के पास न्यू खुर्सीपार भिलाई निवासी पार्वती यादव जी का पत्र आया की वो और उसकी बहन दोनों दुसरे दिन यानी की 26 अप्रेल 2023 दिन बुधवार को कथा सुनने भिलाई में ही आयोजित कथा स्थल पर पहुची थी की लगभग दोपहर 1.30 बजे घर से फोन आया की मेरे बहन का बेटा का तबियत ज्यादा ख़राब है सिरियस है तो मेरे बहन ने कथा स्थल को प्रणाम कर घर जाने के लिए निकल गई क्योकि उनका बेटा का तबियत ख़राब था सीरियस था
उसके बाद लगभग ढाई बजे कथा प्रारम्भ हुआ और उसके एक घंटे बाद 3.30 बजे बहन के घर से फिर फोन आया की उनका बेटा शांत यानी की निधन हो गया है तो हम भी तुरंत घर चले गए, और बहन के घर उनके बेटे के अंतिम क्रियाकर्म में जाने के लिए तैयार हो रहे थे की ना जाने मन में फिर से शिव कथा स्थल जाने का मन किया और मै फिर से अपने पति को कहा की एक फिर से कथा स्थल जाते है
और फिर दोनों कथा स्थल की तरफ चले गए और वंहा का एक कंकड़ उठा कर शिव जी को प्रणाम किया और मन ही मन शिव जी से प्रार्थना किया की बाबाजी सब कहते है की आप तीन माह में सुनते है लेकिन आज मेरे बहन के बेटे जो की मर चुका है उस पर आप अपना कृपा बनाइये और चमत्कार दिखाइए प्रभु ऐसा कह कर अपने बहन के घर जाने के लिए कथा स्थल से निकल गये
अभी बहन के घर जाने के बाद पता चला की बहन का बेटा जो की मर गया था उसके शरीर पर जोर से झटका आया और बच्चा फिर से ज़िंदा हो गया, मातम भरे घर में सब खुशिया मनाने लगे और मेरा द्वारा जो प्रण था वो मात्र कुछ ही समय (लगभग आधा एक घंटा) में ही पूरा हो गया फिर हम सबने शिव जी का पूजा किया और धन्यवाद दिया फिर से बच्चे को जीवनदान देने के लिए ऐसा चमत्कार तो सिर्फ महाकाल ही कर सकते है जो काल को भी मात दे दे ऐसा है मेरा शिव जी
ये सच्ची और अद्भुत चमत्कारिक घटना जो आज हर किसी के जुबान पर है जय शिव जी जय पशुपतिनाथ जय एकान्तेश्वर महादेव जय महाकाल जी
इस शिव सन्देश को आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को जरुर शेयर करें क्या पता आपके द्वारा शेयर किये गए इस शंदेश से उनके जीवन में कोई चमत्कार हो जाये